अयोध्या
परिक्रमा करने आई वृद्ध महिला को नदी में लगी चोट जल पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l अयोध्या प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली में 14 कोसी परिक्रमा करने आई वृद्ध महिला छाया शंकर पति का नाम शंकर निवासी समर्थ नगर मुंबई की है। जिन्होंने परिक्रमा करने से पूर्व सरयू स्नान करने जा रही थी अचानक जिनका सीढ़ियों पर पैर फिसल गया जिसके कारण उनका पैर टूट गया और पैर जख्मी हो गया जिनकी हालत गंभीर थी।स्थानीय जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानंद यादव चीता 19 कांस्टेबल अजय कुमार के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर तत्काल श्री राम अस्पताल भिजवाया गया जहाँ पर उनका सुचारू रूप से इलाज किया गया।ऐसी मानवता अक्सर जल पुलिस के द्वारा करते रहने से स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की खूब सराहना की।