उत्तर प्रदेशसीतापुर
स्कूल खुलने पर बच्चों का फूल व टाफी देकर तिलक लगाकर किया गया स्वागत

रिपोर्ट -वीरेश शुक्ला
दैनिक बाल जी
सीतापुर – स्कूल में सत्र के प्रथम दिवस पर पहुंचे बच्चों का स्कूल के टीचरों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । फूल देकर तिलक लगाकर टॉफी वितरित करके समस्त बच्चों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया विदित हो कि महोली कस्बे में लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल में सत्र 2025-2026 के प्रथम दिवस पर पहुंचे बच्चों का स्वागत स्कूल की प्रधानाचार्य हिमांशी शुक्ला , कोमल , प्रांशी, तान्या सहित स्टाफ ने स्वागत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया बच्चे भी स्वागत किये जाने से प्रसन्न मुद्रा में दिखे । उक्त विद्यालय महोली के कुशल शिक्षक रहे स्व उमाशंकर मिश्र के पुत्र अशोक कुमार मिश्र द्वारा संचालित किया जाता है । ज्ञात हो कि अशोक कुमार मिश्र द्वारा उमा शंकर इंटर कालेज ऑफ साइंस का संचालन भी कई वर्षों से किया जा रहा है ।