उत्तर प्रदेशसीतापुर
डालीगंज मैलानी रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई
अटरिया सीतापुर। डालीगंज मैलानी रेलवे ट्रैक पर रविवार को एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
बताते चलें कि अनिल कुमार पुत्र कालिका प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष निवासी रमनगरा मजरा अकबरपुर जो साइकिल से किसी कार्य से अटरिया कस्बे आया था वह साइकिल से नीलगाव रेलवे क्रासिंग से खारजा की ओर जा रहे थे तभी लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रहे माल गाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि स्टेशन के मेमो पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।