चोरी का संदेह होने पर पूछताछ,घटना सहीयुवक को भेजा जेल

बालजी हिन्दी दैनिक
जानाबाजार अयोध्या l शनिवार को हैदरगंज पुलिस ने संदिग्ध रूप से दो युवको को पकड़ा लिया। संदेह होने पर पूछताछ के दौरान चोरी का बैट्रा बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया । थाना क्षेत्र हैदरगंज के घोपा डुहिया मे पकडे गये युवको के विरुद्ध निवासी सुरेंद्र यादव को हैदरगंज थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था । जिसमें नाम जद अभियुक्तों की खोजबीन में हैदरगंज पुलिस जुटी थी। इसी दौरान शनिवार को इस भारी सफलता मिली। जब दो युवक कुछ सामान लिए कहीं जाने की तैयारी में दिखे । तभी संदेह के आधार पर दरोगा अरुण कुमार यादव, विकास, कांस्टेबल रमेश ,गौरव उप्रेति , गौरव की टीम में उन्हें घर दबोच लिया । और पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवको ने अपना नाम अमित यादव ,राहुल यादव निवासी गांव पचगांवा बताया और साथ में लिए समान चोरी का बैटरा होना बताया । माल मुलाजिम को पकडकर पुलिस थाने लाकर उन्हें जेल भेज दिया। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष हैदरगंज विवेक राय ने बताया कि लिखे गए चोरी के मुकदमे के साथ माल बरामदगी की धारा को बढ़ाकर पकड़े गए अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया।