अनियमितता और प्रश्न पत्र वायरल होने के आधार पर और सामूहिक नकल के कारण गोंडा भी यूपी बोर्ड की निगाह में अति संवेदनशील
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/e58d6bb6-01cd-4592-b473-c2c2d66da71a.jpg?resize=701%2C470&ssl=1)
अनियमितता और प्रश्न पत्र वायरल होने के आधार पर और सामूहिक नकल के कारण गोंडा भी यूपी बोर्ड की निगाह में अति संवेदनशील गोंडा जिला के अलावा 17 अन्य जिले अति संवेदनशीलता की श्रेणी में : इन जिलों में रहेगी विशेष निगरानी , जानकारी सूत्रों के हवाले से
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक
गोण्डा. स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार गोंडा जिला अति संवेदनशीलता की श्रेणी में नकल का टेंडर और सामूहिक नकल कराने के आधार को लेकर यूपी बोर्ड प्रयागराज की लिस्ट में गोंडा भी अव्वल ,यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं के मद्देनजर , गोंडा, समेत 17 जिलों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। परीक्षा के दौरान इन जिलों के केंद्रों की विशेष निगरानी होगी।मुख्य सचिव की ओर से प्रमुख सचिव गृह (गोपन) को पत्र जारी कर अतिसंवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतने को कहा गया है। बीते वर्षों में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल, अनियमितता व प्रश्नपत्र वायरल होने के आधार पर 17 जिलों को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है।
अतिसंवेदनशील जिलों में प्रयागराज के अलावा आगरा, मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया व गोंडा भी शामिल है।