निक्षय दिवस के दिन सीएचसी पर किया गया 16 टीवी रोगियों को एडॉप्ट और की गई टीवी किट वितरित
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
योगी सरकार ने प्रदेश को साल 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाएं हैं। प्रदेश के सभी जिलों में टीबी को लेकर जागरूकता फैलाने और मरीजों की स्क्रीनिंग का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्ता पूर्ण इलाज और योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए हर माह की 15 तारीख को प्रदेश के सभी जिला अस्पताल, ब्लाक स्तर पर पीएचसी पर निक्षय दिवस मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अगर किसी महीने में 15 तारीख को अवकाश होता है तो अगले कार्य दिवस में निक्षय दिवस मनाया जाए।जिसको लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख पर अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव के द्वारा 16 टीवी रोगियों को एडॉप्ट किया गया व उन्हे टीवी की किट भी वितरित की गई समस्त स्टाफ ने जिम्मेदारी से अपने कार्य को किया और मरीजों को टीवी रोग से छुटकारा पाने के बारे में जागरूक किया इस मौके पर अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव, डॉ मनीष राय , कुष्ठ विशेषज्ञ अनूप मिश्रा,नीरज वर्मा, साधना, पुष्कर , काउंसलर लक्ष्मी गुप्ता सहित समस्त सीएचसी स्टाफ मौजूद रहा ।