तरबगंज तहसील विभाजन प्रस्ताव की मांग पर अधिवक्ता संघ ने मिलकर जमकर की नारे बाजी लगाए मुर्दाबाद के नारे।

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक.
तहसील तरबगंज_
तहसील विभाजन की साजिश को लेकर के तरबगंज के अधिवक्ता संघ ने बहुत ही नारेबाजी के साथ जमकर विरोध किया और मनकापुर विधायक मुर्दाबाद के नारे सामूहिक रूप से इकट्ठे होकर के एस डी एम तरबगंज विशाल कुमार को ज्ञापन देते समय लगाया ,और इसके साथ ही साथ तहसील विभाजन के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया और कार्य बहिष्कार किया । विधायक मनकापुर ने राजस्व परिषद से इस मुद्दे पर प्रस्ताव मांगा गया है।
तहसील के अधिवक्ताओं ने माननीय विधायक तरबगंज के द्वारा लिखे गए पत्र को सामूहिक रूप से तरबगंज के एसडीएम विशाल कुमार को ज्ञापन सौपा और मनकापुर विधायक के इस प्रस्ताव को गलत ठहराते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए । प्रदर्शन और बहिष्कार के द्वारा न्यायालय में सोमवार को किसी भी तरह का कोई काम नहीं हुआ इस मौके पर मंत्रीरविंद्र नाथ पांडे ,कैलाश नाथ पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार मिश्र एडवोकेट ,शिव शंकर मिश्रा एडवोकेट, आदि जैसे विद्वान अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।