राम मन्दिर निर्माण की पहली वर्षगांठ पर सवा लाख श्री राम रक्षा स्तोत्र का हुआ पाठ
प्राणो की आहुति देने वाले कार सेवकों को दी गई श्रद्धांजलि
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l रामनगरी अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर का निर्माण आज ही के दिन श्री रामलला अयोध्या सेवा समिति के तत्वाधान में सवा लाख श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ का किया गया l इसी राम मन्दिर के निर्माण के लिए और बाबरी मस्जिद को गिराने के लिए कार सेवकों ने जो प्राणों की आहुति दिया और लोगों ने बलिदान दिया उसी के उपलक्ष्य में आज शाम को संत सम्मेलन के बाद भजन संध्या की गयी कि भारत सर्वांगीण विकास करें l जिस तरह से राम मंदिर अयोध्या में बना है उसी प्रकार से काशी में भी मंदिर बने और मथुरा में भी मंदिर का निर्माण हो l समिति के अध्यक्ष राजाराम शास्त्री के नेतृत्व में संतों के सानिध्य में छोटी छावनी के महंत कमल नयन दास उत्तराधिकारी मणिरामदास छावनी, अमित गोपाल दास जी महाराज के सानिध्य में हनुमानगढ़ी संत राजू दास के सानिध्य में राजाराम शास्त्री जी ने आज सुबह में राम यात्रा निकाली l यात्रा निकालने के बाद दीप प्रज्वलित करने के बाद हजारों ब्राह्मणों के द्वारा श्री राम रक्षा स्तोत्र का पाठ चल रहा है l श्री राम रक्षा स्तोत्र का सवा लाख पाठ होगा और 40 दिन तक यह पाठ चलता रहेगा l जिससे समाज का कल्याण हो सके l जिन्होंने प्राणों की आहुति दिया उनको श्रद्वाजलि अर्पित हो जिस भी लोक में जाएं उनके जीवन में कुछ समृद्धि शांति हो l अयोध्या में सायं को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है तथा संतों का समागम होगा l उसके बाद भजन संध्या में यह चमक ,यह चमक ,यह दमक यह दमक, सब कुछ सरकार तुम्ही से है l मुख्य वक्ता पंडित सुधीर व्यास और शाम को अपने मुखार बिन्दु से शुरुवात करेंगे l आचार्य राजाराम शास्त्री अध्यक्ष श्री राम लला अयोध्या सेवा समिति के साथ संत महंत उपस्थित रहे।