राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर टोल कर्मचारियों ने लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर चलाया सफाई अभियान
कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ———
निगोहां। बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर निगोहां दखिना स्तिथ टोल प्लाजा की टीम द्वारा परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह के नेतृत्व में ” स्वच्छता ही सेवा ” के तहत हाइवे पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें टोल प्लाजा व आसपास साफ सफाई कर हाइवे से गुजर रहे वाहन चालकों को ट्रफिक नियमो की जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही टोल कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई।
टोल मैनेजर राकेश सिंह ने बताया गांधी जयंती के अवसर पर परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह की मौजूदगी में लखनऊ प्रयागराज हाइवे पर जगह जगह सफाई अभियान चलाया गया और हाइवे से गुजर रहे राहगीरों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया और पम्पलेट बांटे गए। स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर टोल कर्मचारियों के साथ आसपास के संभ्रान्त लोग मौजूद रहें।