उत्तर प्रदेशप्रयागराज
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि मंदिर व हनुमान मंदिरों में रामायण पाठ, भजन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया जायेगा आयोजन

बाल्मीकि जयंती पर होंगे मंदिरों में रामायण तथा भजन
प्रयागराज १५ अक्टूबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर, 2024 को महर्षि वाल्मीकि मंदिर/हनुमान मंदिरों में 8, 12, अथवा 24 घण्टे का रामायण पाठ/भजन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम हेतु जनपद के पांच मंदिरों-माता शांता-श्रृंग ऋषि मंदिर आश्रम श्रंृगवेरपुर धाम, भारद्वाज आश्रम-बालसन चौराहा, बड़े लेटे हनुमान मंदिर-त्रिवेणी संगम, श्री हनुमान मंदिर-सिविल लाइन एवं महर्षि वाल्मीकि मंदिर-लकटहा पनासा करछना को चिन्हित किया गया है। उपरोक्त स्थलों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्यतापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।