उत्तर प्रदेशबरेली
महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर जगह-जगह मंदिरों में हुआ हवन पूजन भंडारे का आयोजन

बरेली। महर्षि वाल्मीकि प्रकटोष्सव के अवसर पर जगह-जगह मंदिर में हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे बाकरगंज में वाल्मीकि आश्रम सेवा समिति के द्वारा भगवान वाल्मीकि का पूजन और आरती के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया ।
इस अवसर पर वाल्मीकि आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर कठेरिया महामंत्री शिशुपाल कठेरिया हरि सिंह वरदान विजय वाल्मीकि कठेरिया अमरीश कठेरिया विजय सिंह चौहान रंजीत कठेरिया चंचल शहजादे पंकज कल्लन प्रसिद्ध रमेश अभय शरद आदि लोग उपस्थित रहे।