उत्तर प्रदेश

गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर अवधशरण तिवारी स्मारक पब्लिक स्कूल परसदा के प्रबंधक अकबाल बहादुर तिवारी जी का बच्चों को संदेश अनुशासन और स्वास्थ्य की देखभाल एक अमूल्य निधि

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक
तहसील तरबगंज
(परसदा)_
अनुशासन , समर्पण ,अच्छा स्वास्थ्य देश की धरोहर है इसी बिंदु को लेकर आज अवधसरण तिवारी स्मारक पब्लिक स्कूल परसदा में मां सरस्वती का पूजन अर्चन करके 76वें गणतंत्र दिवस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जी द्वारा बच्चों शिक्षकों को अनुशासन के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य रख के ही हम देश का विकास कर सकते हैं, शरीर के लिए व्यायाम भी बहुत आवश्यक है । विद्यालय में कार्यक्रम बहुत ही बड़ा रखा गया था, परंतु आकस्मिक विद्यालय कमेटी के स्वर्गीय रमाकांत जी के सुपुत्र का आकस्मिक निधन होने के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त किया गया । जिसमें बच्चों के भाषण, विचार आदि का कार्यक्रम एक दो घंटों के लिए रखा गया इसके बाद शोक सभा की गई और ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि इस निधन पर देवंगत आत्मा की शांति के लिए, परमपिता परमेश्वर से यह याचना किया गया कि उनके परिवारजनों को इस असह्यय वेदना को सहन करने की क्षमता प्रदान करें ।ओम शांति शांति शांति के साथ-साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित अध्यापक बंशराज पांडे जी , आचार्य रामचंद्र तिवारी जी, यदुनंदन तिवारी ,संजय कनोजिया, जहूर आलम, राम जनम सिंह, ममता, नेहा, प्रधानाचार्या अलका तिवारी हितेश सर, सुभाष सर, मनोज सर, पंकज सर ओपी कनोजिया, रिसी मौर्य के साथ-साथ कृष्णदेवानंद तिवारी विद्यालय के कर्ताधर्ता श्री लोकपति तिवारी जी, कोषाध्यक्ष राघवराम तिवारीऔर समस्त गणमान्य अध्यापक, अध्यापिकाओं की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button