भारतीय स्वाधीनता के महानायक सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती के अवसर पर नाट्य प्रस्तुति ” आज़ाद हिंद फ़ौज’ का भव्यपूर्ण हुआ मंचन

प्रयागराज 23 जनवरी

बीके यादव/बालजी दैनिक

संस्था सॉफ्ट पॉवर आर्ट एंड कल्चर गुरुवार दिनांक २३ जनवरी २०२५ को चंद्रशेखर आजाद पार्क गेट नंबर 3 आर्मी बैंड मंच पर अमर क्रांतिकारी बलिदानी सुभाष चन्द्र बोस जी के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति “आज़ाद हिंद फ़ौज” का भारी दर्शको के बीच सफलता पूर्वक भव्य एवं दिव्य मंचन हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे डेनमार्क की निवासी आशु जी उपस्थिति रहीं। दीप प्रज्वलन के पश्चात सम्मानित कलाकारों के द्वारा नाटक का मंचन किया गया।

नाटक के भाव पूर्ण दृश्य देखकर दर्शक भावविभोर हो गए। नाट्य मंचन के पश्चात मुख्य अतिथि ने कलाकारों की प्रशंसा की और आगे इसी प्रकार के मंचन के लिए कलाकारों को प्रोत्साहित किया। नाटक मे मुख्य किरदार सुभाष चंद्र बोस का पात्र राहुल गौड़ एवं हिटलर हर्ष कुमार पांडेय, लाला लाजपत राय भूपेंद सिंह, गांधी जी मनीष कपूर, और अजय, रुद्र, नीलेश,अमन, सत्येंद्र ,प्रियांशु यादव, खुशी, रिया, लक्ष्मी, प्रियांशी, अंशुमा, सान्या, विद्या आदि ने अपनी अपनी भूमिका निभाई

नाटक का निर्देशन युवा रंगकर्मी ज्ञान चंद्रवंशी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *