योगी के आदेश पर शहर व देहात में चलाया गया ई रिक्शा, टेम्पो का सघन चेकिंग अभियान

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद बरेली पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस ने कई इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे इस दौरान ई-रिक्शा उनके चालकों, टेंपो और उनके चालकों के जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई।
पुलिस ने सोमवार को विभिन्न इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। विशेष रूप से उन स्थानों को टारगेट किया गया जहां ई-रिक्शा और टेंपो की अधिक आवाजाही रहती है। पुलिस टीम ने वाहनों की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि कोई नाबालिग वाहन न चला रहा हो।वाहन चालक का लाइसेंस, वाहन का पंजीकरण सहित अन्य कमियों के मद्देनजर चेकिंग की गई।
थाना बारादारी इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि सीएम योगी के आदेशों के तहत यह अभियान शुरू किया गया है और इसे लगातार जारी रखा जाएगा। अभियान के दौरान पुलिस ने चालकों के पहचान पत्र और वाहन के दस्तावेजों की भी जांच की।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि शहर में ई-रिक्शा और टेंपो चालकों का प्राथमिकता के आधार पर सत्यापन कराया जाए। ताकि घटना दुर्घटना एवं अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। इसी के तहत पुलिस ने सभी ई-रिक्शा चालकों से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा। सत्यापन न होने पर कई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी गई और दस्तावेज पूरे करने का निर्देश दिया गया।
उधर, अपराधों को रोकने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बारादारी थाना क्षेत्र में किरायेदारों का भी सत्यापन शुरू कर दिया गया है। पुलिस घर-घर जाकर मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी जुटा रही है। जिन मकान मालिकों ने अब तक सत्यापन नहीं कराया, उन्हें जल्द से जल्द पुलिस थाने में संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं।