भारतीय संविधान के इस पावन पर्व पर मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट-101 आर.ए. एफ. ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया
प्रयागराज २७ जनवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
भारतीय संविधान के इस पावन पर्व पर मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेंट-101 आर.ए. एफ. ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं क्वार्टर गार्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा इस शुभ अवसर पर सभी कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी व उपस्थित सभी जवानों को बल के गरिमामयी इतिहास के बारे में अवगत कराया।
उक्त अवसर पर कमाण्डेंट महोदय के दिशा र्निदेशन मे, राजेश कुमार श्रीवास, (सहा०कमा०), राजेन्द्र कुमार यादव, (सहा० कमा०) एवं उनके टीम द्वारा शहीद वरूण कुमार तिवारी, ग्राम- लोनाखर का पुरा, सोराव व शहीद राजेश कुमार, ग्राम मेजा मे जाकर उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। यज्ञ कुमार सिंह, उप कमाण्डेंट-101 आर.ए.एफ एवं टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय मातादीन का पूरा में बच्चों को मिष्ठान व तिरंगा वितरित किया गया।