चोरी गए सोलर पैनल के साथ एक गिरफ्तार

सीतापुर राकेश पाण्डेय। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी जैसी घटनाओं के अनावरण व संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शंख दिल पुत्र श्रीकेशन निवासी कुटी फरीदपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को नौव्वापुर पेट्रोल पंप के पास पुलिया से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के पास से थाना कोतवाली लहरपुर पर दर्ज मु.अ.सं. 491/24 धारा 305/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित चोरी का एक अदद सोलर पैनल तथा कुल सात सौ चालिस रुपये बरामद हुए। माल बरामदगी के पश्चात कठोर कार्यवाही हेतु अभियुक्त का चालान सम्बन्धित न्यायालय में कर दिया गया।
इस अभियुक्त को लहरपुर पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक विजयेंद्र सिंह, उप निरीक्षक लालबहादुर मिश्र, मुख्य आरक्षी राजेंद्र पटेल, आरक्षी सुमित अहलावत ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी थाना कोतवाली लहर पुर एवं कोतवाली नगर पर अपराध दर्ज हैं।