एन० के० के० सी० टिकरा की राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर । जनपद के नन्द किशोर कैलाश चन्द्र महाविद्यालय टिकरा, बिसवां, सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का एक दिवसीय शिविर का बहेरवा, बिसवां, सीतापुर में आयोजित हुआ। जो महाविद्यालय के निदेशक श्री सन्तोष वर्मा, उपाध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, ओ० एस० डी० श्री राहुल वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पुष्पेन्द्र सिंह, अंकित वर्मा, ओम प्रकाश, महक शुक्ला, वकार अहमद अंसारी, सत्य प्रकाश, शशी कान्त गुप्ता, सुधीर वर्मा एवं क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बच्चों ने चयनित गाँव बहेरवा में एक दिवसीय शिविर के अन्तर्गत पूरे गाँव में डोर टू डोर शैक्षिक सर्वे व जनजागरण रैली निकाली। जिसे महाविद्यालय के निदेशक श्री सन्तोष वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एन.एस.एस. में स्वयंसेवकों को शिक्षा के माध्यम से समाज में अपने व्यक्तित्व विकास कैसे करें तथा व्यक्तित्व विकास के लिए एन० एस० एस० की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए निदेशक श्री सन्तोष वर्मा कहा कि आज की युवा पीढ़ी में समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वाहन में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के लिए सहायक होगी