अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हरगांव नगर इकाई के द्वारा आयोजित की गई एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता
सीतापुर राकेश पाण्डेय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हरगांव नगर इकाई के द्वारा बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के खेल मैदान में गुरु नानक विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज और बिड़ला विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के छात्रों के द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट का शुभारम्भ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा किया गया।क्रिकेट मैच में बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर मेधावियों को शील्ड,मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा दूसरे स्थान पर टीम गुरु नानक विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बेस्ट बैट्समैन अनुज बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज व नितिन गुरुनानक इण्टर कॉलेज बेस्ट बॉलर सचिन शिव बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज के छात्र को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश अवस्थी गोपाल मिश्र, डॉ० तहसील दार चौरसिया,अंशु वर्मा, अंकुल सोनी प्रियांशु गौतम संग्राम सिंह ज्ञान प्रकाश सोनू, वीरपाल राजेश गुप्ता नंद कुमार,अभय सिंह चौहान,शुभम गुप्ता आदि कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहे।