अयोध्याउत्तर प्रदेश
एक दिवसीय धम्म समागम आज

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या l धम्म प्रिय सम्राट अशोक के धम्म विजय दिवस एवं बोधिसत्त्व डॉ भीम राव अंबेडकर के धम्म दीक्षा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय धम्म समागम पार्वती मैरिज लान देवकाली तिराहा अयोध्या मे शनिवार को दोपहार 2 बजे से धूम धाम से मनाया जायेगा l एक दिवसीय धम्म समागम में मुख्य धम्म उपदेशक क्रांतिकारी भन्ते बिनाचार्य, बुद्ध बंदना भन्ते आर्यवंश, भन्ते सुमित रत्न, उद्धघाटक मेवाराम चौधरी होंगे l मुख्य अतिथि संजय मौर्य , एस0एल0 सोनकर , सर्वेश वर्मा, उमेश चौधरी , एन0के0 गौतम , हनुमान प्रसाद मौर्य होंगे l दीप प्रज्ज्वलन डॉ नानक शरण , सर्वेश वर्मा , प्रवीण कुमार मौर्य, उमेश चौधरी, संजय पराग, पारसनाथ जी करेगे l कार्यक्रम का आयोजन रवि प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में होगा l