उत्तर प्रदेश

एक दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम हुआ संपन्न

रिपोर्ट सनोज मिश्रा

राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी,भारत लखनऊ चैप्टर एवं ऑर जी एस कॉलेज ऑफ फार्मेसी इटौंजा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय सेमिनार कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ । उक्त कार्यक्रम दिनांक २७ मार्च २०२५ को जन स्वास्थ्य रोगो के महत्व एवं ड्रग एक्शन पर बी० फार्मा के विद्यार्थियों के लिए सेमिनार में तीन व्याख्यान हुए।

इस कार्यक्रम में नासी लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन प्रोफेसर प्रमोद टंडन, जो नेहू के पूर्व कुलपति एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायोटेक पार्क ने नासी एवं सेमिनार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रथम व्याख्यlन प्रोफेसर रमेश शर्मा जी ने औषधियों के क्रियाविधि एवं इसके पश्चात शरीर से उसके निर्गमन पर वैज्ञानिक विश्लेषण एवं तथ्यों सहित समझाया। प्रोफ़ेसर वीणा टंडन ने , परजीवी Helminthes पर सारगर्भित व्याख्यान विभिन्न पावर पॉइंट के माध्यम से अपने तीन दशक के शोध का सारांश भी बताया। डॉक्टर मानवेंद्र त्रिपाठी, ने डेंगू एवं चिकुनगुनिया कारण एवं निदान के समस्त पहलुवो पर विद्यार्थियों को बताया। सभी वक्ताओं ने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। सेकंड सेशन केओपन फोरम में ३० विद्यार्थियों ने २ घंटे तक गहन विचार विमर्श, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम तथा कैरियर काउंसलिंग भी वैज्ञानिक समुदाय से की। इस कार्यक्रम में आर,जी यस ग्रुप ऑफ कॉलेज के जनरल सेक्रेटरी श्री सावन शुक्ला, फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉक्टर अविनाश त्रिपाठी, आर, जी यस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के मिस्र एवं फार्मेसी के १५ प्राध्यापक एवं १२५ विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।

नासी, भारत, डी एस टी, भारत सरकार की एक ऑटोनॉमस बॉडी है तथा उक्त कार्यक्रम के द्वारा वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करने की दिशा में सदैव अग्रसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button