आशा बहू का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा ,रुपईडीह ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशाओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें प्रशिक्षक महेंद्र विश्वकर्मा ने सभी को टीवी निवारण अभियान को सफल बनाने के लिए अनेक टिप्स दिए।
प्रशिक्षण के प्रशिक्षक बीसीपीएम महेंद्र विश्वकर्मा ने उपस्थित आशाओं को टीवी के लक्षण एवं निवारण संबंधी अनेक टिप्स दिए। जिसमें दो हफ्ते से अधिक खांसी आने, खांसी के साथ खून आना, सीने में दर्द होना, व्यक्ति का वजन घटा, भूख न लगना, शाम के समय तेज बुखार आना, रात में पसीना आना, थकान होना, गार्दन में सूजन होना टीवी के संभावित लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें अनीता शुक्ला, अनीता देवी, रीता देवी, रेनू देवी, गीत देवी, माला देवी, अर्चना, किरन, पूनम, आरती, सीमा ,पुष्प ,रंजन सहित सभी आशाएं उपस्थिति रही।