सड़क हादसे में एक की मौत, 6 घायल
अशोक कुमार वर्मा/बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर पिपरी टोल प्लाजा के पास सोमवार भोर में हुआ, जब प्रयागराज से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में महाराष्ट्र के गोंडिया जिले के निवासी कृष्णा गौतम पुत्र मोहन गौतम की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य छह घायलों में ओम प्रकाश श्रीधर, नरेंद्र शिवचरन, ओंमकार, महेंद्र ठाकरे, अनिल और कमल नारायण रावत शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी भदरसा कमलेश साहनी की टीम ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद कृष्णा गौतम को मृत घोषित कर दिया। वहीं 6 लोगों का इलाज चल रहा है डॉक्टर के मुताबिक यह सभी लोग खतरे से बाहर हैं। पुलिस ने मृतक कृष्णा गौतम के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी यात्री महाकुंभ में स्नान करने के बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।