अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में एक की मौत अन्य हुए घायल
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले में अलग-अलग जगह पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य घायल हो गए जिन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरगांव लहरपुर मार्ग पर देर रात हुई कार व मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया गया। जहां पर परीक्षणोंपरांत चिकित्सकों जिला अस्पताल के लिए ने रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरगांव लहरपुर मार्ग पर नगर पंचायत हरगांव अन्तर्गत कस्बे में सूर्यकुंड तीर्थ के पास देररात लगभग दस बजे एक स्वीफ्ट डिजायर कार की लहरपुर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अख्तियारपुर निवासी चौबिस वर्षीय अंकित कुमार व ग्राम झरिया निवासी पचास वर्षीय गोविंद की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हरगांव पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीरता को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल सीतापुर रेफर कर दिया।सूत्रों के अनुसार घायलों को सीतापुर से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया है।
थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा जिले की कोतवाली महोली क्षेत्र के अन्तर्गत गन्ना भरी ट्राली में अज्ञात वाहन में टक्कर मार दी जिससे ट्रॉली पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया गया की महोली क्षेत्र के ग्राम रुस्तम नगर निवासी चालिस वर्षीय रविंद्र राठौर पुत्र बड़कन्ने व सुनील पुत्र रामनरेश ट्राली से गन्ना लेकर नेरी जा रहे थे तभी भोर सवेरे नेशनल हाईवे पर स्थित संजीवनी स्कूल के पास टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और दुर्घटना में रविंद्र पुत्र बड़कन्ने की मौके पर ही मौत हो गई। तथा ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची महोली कोतवाली पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।