उत्तर प्रदेशबरेली
गन्ना समिति के डायरेक्टर चुनाव में एक पर्चा वापस
एक पद पर होगा चुनाव
बरेली। नवाबगंज, गन्ना समिति के डायरेक्टर के लिए होने वाले चुनाव में सोमवार को नाम वापसी हुई। एक पर्चा वापस हो गया। वहीं अब नौ पदों में से एक पद पर चुनाव होगा।
गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के लिए नौ पदों पर 11 लोगों के पर्चों की जांच हुई। सात डायरेक्टर का निर्विरोध निर्वाचन तय पर था। सोमवार को नाम वापसी के बाद बीजामऊ से दाखिल हुए निर्भय कुमार और उनके पिता प्रेमशंकर के पर्चे में से प्रेमशंकर ने पर्चा वापस ले लिया। अब परोथी से कढेराम और पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद दिवाकर के पिता गौरीशंकर चुनाव मैदान में हैं। वहीं प्रेमशंकर के पर्चा वापस लेने के बाद आठ डायरेक्टरों का निर्विरोध निर्वाचन तय है।