थाना समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी गई समस्याएं, एक का हुआ निस्तारण
अशोक कुमार वर्मा/दैनिक बालजी
बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर थाना परिसर में शासन के निर्देश के क्रम में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के दौरान 7शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से 1 का मौके पर निस्तारण किया गया। बीकापुर मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली बीकापुर में तहसीलदार धमेंद्र सिह और प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज नें जन शिकायतों को सुना। बसंतपुर निवासी राजीव कुमार ने अपने खतौनी भूमि पर बाउन्डी बनाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि विपक्षी बलराम पुत्र भगवत प्रसाद 15 फिट में बाउन्डी नहीं बनने दे रहे जिससे फसलों की सुरक्षा आवारा पशुओं से नहीं हो पा रही, पकड़ी दुर्गादास पुर जयनारायण सिंह ने भूमि गाटा संख्या 515 में स्थित शीशम का पेड़ विपक्षी चोरी काट लें गये कारवाई हो, कोयला पत्नी राम सुरेश राजौरा निवासिनी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैं एक विकलांग महिला हूं और पति मंदबुद्धि का होने से विपक्षी बच्चों मारते पिटते है और मेरी भूमि के सामने अवैध रूप कब्जा कर लिया है मामले जांच कर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि सभी शिकायतों का निस्तारण शासन के मंशा के अनुरूप किया जाएगा जो भी गलत पाया जाएगा उसके खिलाफ विधि कार्रवाई की जाएगी। छ: शिकायतों के लिए पुलिस और राजस्व संयुक्त टीम बनाकर मौके का जांच पड़ताल कर फरियादियों को न्याय दिलाने की बात कही गई है। वही तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि थाना समाधान दिवस में सात शिकायतें पेश हुई है जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया शेष शिकायत शीघ्र निर्धारण करने के संबंधित विभाग के कर्मचारी को निर्देशित कर दिया गया है यदि लापरवाही मिली तो कर्मचारी के विरुद्ध लिखा पड़ी की जाएगी।