बाइक सवार दोस्तों की गन्ना लदी ट्राली से टक्कर एक की दर्दनाक मौत
घर से अयोध्या लता मंगेशकर चौक स्थित दुकान पर जाते समय हुआ हादसा
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा- जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गन्ना लदी ट्राली ने बाइक सवार दोस्तो को रौंदा।जिसमें एक दोस्त की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा साथी जख्मी हो गया। घटना नवाबगंज के अयोध्या रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ा आगे घटित हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार दिलीप यादव पुत्र राम अजोर यादव ग्राम पेशकार चौकिया मजरा धुसवा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर अपने दोस्त जितेंद्र चौहान पुत्र प्रभु चौहान ग्राम गजपुर ग्रंट रेहरा बाजार के साथ बाइक के जरिए अपने घर से अयोध्या के लता मंगेशकर चौक राम कथा संग्रहालय के पास बंधे पर स्थित अपने दुकान जा रहे थे। तभी नवाबगंज से अयोध्या रोड कटी तिराहे पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ा आगे गन्ना लदी ट्राली की चपेट में आ गए। जिसमें दिलीप कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके मित्र जितेंद्र चौहान चोटिल हो गए। मौके की स्थिति देखकर ट्राली चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए मर्करी हाउस भेज दिया। एस आई ही राजीव कनौजिया ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के कब्जे में है। घटना के कारण नवाबगंज अयोध्या रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। शव हटने के घंटो बाद यातायात बहाल हो सका।