ठंड लगने से एक वर्षीय बच्ची की हुई मौत
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कोंछा के पूरे गैवार निवासी जगदेव वनवासी के इकलौते पुत्र दिलीप कुमार की 1 वर्षीय पुत्री सुनैना की ठंड लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक दिलीप के एक वर्षीय पुत्री की पिछले दो-तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर स्थानीय प्राइवेट डाक्टर को दिखाया तो डाक्टर ने बताया कि इसे ठंड लगी है।जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई l मृतक बच्ची अपने माता पिता की सबसे छोटी पुत्री थी।दिलीप के नेहा 5 वर्ष निधि 3 वर्ष की दो पुत्री और भी हैं। घटना की सूचना पर पीड़ित के घर पहुंचे प्रदेश सचिव सपा युवजन सभा भावी जिपंस प्रत्याशी अखिलेश यादव, वरिष्ठ सपा नेता बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष भावी जिपंस प्रत्याशी गया प्रसाद यादव ग्राम प्रतिनिधि हेमंत यादव ,साकेत कन्या बालिका विद्यालय कोंछा के व्यवस्थापक यादवेंद्र मोहन पिंकू क्षेत्र पंचायत सदस्य सतेन्द्र यादव सीपू सहित ग्रामीणों ने पीड़ित को सांत्वना देते हुये शोक संवेदना व्यक्त किया।