उत्तर प्रदेश

ग्रामोदय विश्वविद्यालय पुस्तकालय में 35 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों की शोध पत्रिकाओं की ऑनलाइन उपलब्धता

विद्यार्थियों,शोधार्थियों और शिक्षकों को मिलेगी एक्सेस की सुविधा

चित्रकूट, 31 जनवरी 2025
बीके यादव/बालजी दैनिक

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय अकादमिक गुणवत्ता की दिशा में सतत सराहनीय उपलब्धियां अर्जित कर रहा है।नैक के मूल्यांकन में ए प्लश प्लस के सर्वोत्तम गुणवत्ता ग्रेड प्राप्ति के बाद भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना को प्राप्त कर अकादमिक एवं शोध में अधिकाधिक गुणवत्ता तथा नवीन ज्ञान को से सीधे एक्सेस की सुविधा उपलब्ध कराने से विद्यार्थी शोधार्थियों शिक्षकों को हर्ष व्याप्त है उपलब्ध संशाधनों का उपयोग विश्वविद्यालय के आईपी एड्रेस से किया जायेगा ।अब ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में 35 इंटरनेशनल पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध पत्रिकाओं की कंसोर्टिया के अंतर्गत उपलब्धता हो गई है। केंद्रीय पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो रघुवंश वाजपेई ने बताया कि कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के मार्गदर्शन एवं उनके प्रयासों से ही 35 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन शोध पत्रिकाएं ग्रामोदय विश्वविद्यालय को कंसोर्टिया में प्राप्त हो गई है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे सभी विद्यार्थी , शिक्षक, शोधार्थी आदि विश्वविद्यालय के आई पी एड्रेस पर एक्सेस करके शोध पत्रिकाओं का अध्ययन कर सकते हैं।इन्फ़्लीबनेट सेंटर अहमदाबाद के सौजन्य से प्रथम चरण में यह सुविधा 2027 तक के लिए प्राप्त हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button