उत्तर प्रदेशप्रयागराज

27 दिसंबर से प्रारंभ होंगी मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं

कुलपति ने की समय सारणी लॉन्च

प्रयागराज 23/11/2024
बीके यादव/बालजी दैनिक
उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र दिसम्बर 2024 की परीक्षा की समय सारणी शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने जारी की। परीक्षाएं 27 दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि प्रयागराज में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्नान पर्व के आसपास परीक्षा नहीं रखी गई है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा इस बार 26 दिनों में आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने पहली बार परीक्षा संपन्न कराने के लिए समय सारणी को चार खण्डों में विभक्त किया है। जिसके अंतर्गत सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 27 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक, स्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा 27 दिसम्बर से 25 जनवरी 2025 तक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की परीक्षाएं 11 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक तथा पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं एक एवं दो जनवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी।परीक्षाएं दो पालियों में प्रातः10:00 से 1:00 तक एवं दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व ऑनलाइन कर दिए जायेंगे। जिन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने शनिवार को 12 क्षेत्रीय केन्द्रों के समन्वयकों के साथ ऑनलाइन बैठक करके परीक्षा की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने छात्रों की सहायता के लिए क्षेत्रीय केंद्र पर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि किसी भी केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो एवं परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार एवं मुख्य विशेष कार्याधिकारी डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी के निर्देशन में सहायता पटल स्थापित किया गया है। जहां परीक्षार्थियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए तकनीकी विशेषताओं से युक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button