प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर पर्यावरण संरक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन
प्रयागराज : 27.12.2024
बीके यादव/बालजी दैनिक
प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रयागराज मण्डल के पर्यावरण एवं रखरखाव विभाग और नमामि गंगे टीम द्वारा संयुक्त रूप पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाकुम्भ-2025 में रेलवे परिसर में स्वच्छता को बढ़ावा देना और प्लास्टिक कचरे को कम करना हैं । एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करने और सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया और शपथ दिलाई गयी । इस अवसर पर वरिष्ठ पार्यावरण एवं रखरखाव प्रबंधक/प्रयागराज, आलोक केशरवानी; सूबेदार/भारतीय सेना, श्री जगदीश सिंह एवं वाणिज्य निरीक्षक/प्रयागराज छिवकी ओम प्रकाश उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में संयोजक का कार्य श्री धनंजय ने किया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “महाकुंभ-2025 के दौरान प्रयवरण संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक था, । इसके अलावा, नमामि गंगे टीम द्वारा सूबेदार/भारतीय सेना, श्री जगदीश सिंह के नेतृत्व में एक परामर्श सत्र आयोजित किया गया, जिसमें गंगा क्षेत्र में मिट्टी के क्षरण के लिए उपयोग की जाने वाली विभिन्न स्थानीय पौधों की प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए कलाकारों द्वारा “कदम कदम से प्लास्टिक हटाये जा धरती को स्वर्ग बनाये जा” नाटक प्रस्तुत किया गया । नुक्कड़ नाटक में सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन को छोड़कर कपड़े से निर्मित थैलों एवं बायोडिग्रेडेबल उत्पाद प्रयोग करने की सलाह दी गयीं । नाटक के माध्यम से स्वच्छता दूत ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलिथीन छोड़ने के लिए संदेश दिया । नाटक में स्वच्छता दूत के संदेश ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया । सभी लोग सब्जी और राशन इत्यादि के लिए पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े के झोले या बायोडिग्रेडेबल थैलों का का प्रयोग करें, इससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है । कूड़े कचरे में फेंकी गयी प्लास्टिक और पॉलिथीन को खाकर पशु-पक्षी बीमार होते है और मर भी जाते है। हम सभी के सामूहिक प्रयास से इन्हें बचाया जा सकता है । पर्यावरण हम सबका है और हम सभी मिलकर इसे स्वच्छ बनाएगे । रेलवे द्वारा आगामी महाकुंभ में प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए कई हरित पहल की गयी हैं ।