भाजपा संगठन पर्व के तहत संगठनात्मक चुनाव संबंधी बैठक संपन्
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर संगठन पर्व के तहत संगठनात्मक चुनाव संबंधी बैठक आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता जिला चुनाव अधिकारी व पूर्व जिला अध्यक्ष जालौन नागेंद्र गुप्ता द्वारा की गई इस अवसर पर जिला चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व सह चुनाव अधिकारी सुधाकर शुक्ला द्वारा दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जिला चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता का सम्मान किया।संगठन चुनाव की प्रक्रिया को समझाते हुए जिला चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने उपस्थित पार्टी पदाधिकारी से मंडल चुनाव के संबंध में चल रही कार्य विधि की समीक्षा की साथ ही साथ मंडल चुनाव प्रक्रिया के विषय में विस्तार से अवगत कराया उन्होंने आए हुए सभी पदाधिकारी से व्यक्तिगत तौर से बात करके चल रही चुनाव प्रक्रिया का फीडबैक भी लिया इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ एवं निष्पक्ष संगाठनिक चुनाव प्रक्रिया का पालन करते हुए संगठन के दिशा निर्देशों पर कार्य कर रही है इसके लिए प्रत्येक पदाधिकारीयों एवं जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष भाव से अपना कार्य करना है जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों पर भी उपस्थित पदाधिकारीयों से विस्तार से बात की। कार्यक्रम का संचालन सह चुनाव अधिकारी सुधाकर शुक्ला द्वारा किया गया। आए हुए अतिथियों का आभार जिला सह चुनाव अधिकारी जया सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव विधायक बिसवां निर्मल वर्मा पूर्व एमएलसी राकेश सिंह निवर्तमान विधायक सुनील वर्मा महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गोदावरी मिश्रा, विश्राम सागर राठौर संजय मिश्रा,नैमिष रत्न तिवारी, विश्राम सागर राठौर, इंदू सिंह चौहान,उदित बाजपेई, जितेंद्र मल्होत्रा कंचन प्रभा पांडे, सचिन मिश्रा आकाश अग्रवाल, संदीप अवस्थी, विष्णु मौर्य, अजय विश्वकर्मा, अमित दीक्षित रोहित सिंह सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।