पहल और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित!

रिपोर्ट -राहुल मिश्रा
कार्यक्रम डायरिया नेट जीरो की ओर से सीतापुर के मिश्रिख ब्लॉक के जसरथपुर में चौपाल बैठक में जागरुकता की मुहिम को उपस्थित सभी आंगनवाडी और आशा और ए एन एम और प्रधान और लेखपाल और सेक्रेटरी और गांव के समूह को जागरूक किया गया और डायरिया क्या होता है और इसके लक्षण क्या है और बचाव क्या है और बताया हांथ धोने का सही तरीका डेमो करके दिखाया और जागरण पहल के जिला समन्वयक अंकित सिंह ने बताया कि कैसे हांथ धोकर हम सब बहुत सी खतरनाक बीमारियों से बच सकते हैं और साफ सुरक्षित पानी पीना और पानी निकालने के लिए डंडी दार बर्तन का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी और साफ सुरक्षित शौचालय, शौंच केवल शौचालय में ही करें और औरों को भी जागरूक करें और जिंक ओ.आर.एस के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और स्वच्छता की मुहिम को जन जन तक पहुंचाने को कहा गया और हम सब मिलकर करें एक वादा साफ सफाई स्वच्छता सबके साथ मिलकर करें साझा और बताया जो कि कार्यक्रम डी.सी. अंकित सिंह की देख रेख में सीतापुर के मिश्रिख ब्लॉक में चलाया जा रहा है इस मुहीम की सबने खूब सराहना की