उत्तर प्रदेशप्रयागराज

बृहद रोजगार मेले का आयोजन

प्रयागराज २१ मार्च

बीके यादव/बालजी दैनिक

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), एम0जी0 मार्ग, सिविल लाइंस, प्रयागराज परिसर में दिनांक 21 मार्च 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्वारा कुल 1022 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में कुल 2297 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज गणेश चन्द्र केसरवानी द्वारा उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया गया । सहायक निदेशक(सेवा0) राजीव कुमार यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी चन्द्र कान्त सिंह, मानवेन्द्र सिंह, पंकज सिंह,प्रशान्त आदि उपस्थित रहे । रोजगार मेले में राजेन्द्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य, डॉ0 राजेश कुमार पाण्डेय प्लेसमेंट आफीसर, डायट प्रयागराज तथा मारूफ अहमद सिद्दीकी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं विश्वमोहन द्विवेदी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button