बच्चों के लिए पिकनिक शिविर का आयोजन
प्रयागराज १८ दिसंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
बच्चों के लिए पिकनिक शिविर का आयोजन उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय द्वारा टेण्डर फीट स्कूल एवं शिशु गृह के बच्चों के लिए पिकनिक शिविर का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर 2024 को उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से टेण्डर फीट स्कूल एवं शिशु गृह के बच्चों के लिए पिकनिक शिविर का आयोजन रेलगाँव स्थित स्टेडियम, सूबेदारगंज में किया गया।
इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी ने पिकनिक शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संगठन द्वारा बच्चों के लिए खेल गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल एवं शिशु गृह के सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने बड़ी संख्या में जोश व उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी की ओर से सभी बच्चों को गिफ्ट प्रदान किये गये। इस मौके पर टेण्डर फीट स्कूल की प्रधानाचार्या के साथ-साथ सभी शिक्षिकाएं एवं शिशु गृह की स्टाफ उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर संगठन की तरफ से सचिव ऋचा वर्मा सुप्रिया सिन्हा माधुरी सिंह राखी जैन अलका गर्ग साधना कुमार सुनीता भारती वसुधा गुप्ता एवं युसरा यूसुफ उपस्थित रहीं।