दस्त और डायरिया में ओ0आर0एस0 व जिंक बच्चों के लिए जीवन रक्षक – राम गोविंद मौर्य

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l जागरण पहल के प्रोग्राम डायरिया नेट जीरो की तरफ से अंबेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिंक ओ.आर.एस कार्नर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डॉ देवेंद्र मिश्र चीफ फॉर्म शिष्ट बृजेश वर्मा सी0एच0सी0 अधीक्षक डॉ भास्कर जी के द्वारा रेबिन काट कर और दीप प्रज्वलित करके किया गया जिसमें ए0एन0एम0 दीदी और आशा दीदी नर्सिंग स्टाॅप मौजूद रही और बी.पि.एम नूरुद्दीन बी सी पी एम संजीव सिंह जी और . फार्माशिष्ट संजय गुप्ता एच ई ओ अभय प्रतापऔर डि.एन.जेड.टीम मौजूद रही वहां उपस्थित सभी को बी.सी. राम गोविंद मौर्य ने बताया कि ओ0आर0एस0 जिंक कार्नर महत्व क्या है और ओ.आर.एस घोल और इसकी विधि क्या है जिंक का डोज और विस्तार पूर्वक बताया डायरिया से रोकथाम और उपचार के सात सूत्र जैसे- 1 साबुन से हांथ धोना,2- साफ सुरक्षित पानी पीना, 3- साफ सफाई के साथ मां को अपने बच्चे को दूध पिलाना 4- साफ सुरक्षित शौचालय का उपयोग करना, 5- रोटावायरस वैक्सीन जरुर पिलाना, 6 -जिंक बहुत जरुरी 7- ओ.आर.एस घोल अवश्य पिलाएं l डेटॉल डायरिया नेट जीरो काअभियान जागरुकता अभियान गांव गांव और घर घर जाकर डि0एन0जेड0 की टीम कर रही है जो कि जागरण पहल के ब्लॉक समन्वयक राम गोविंद मौर्य देख रेख में चलाया जा रहा है जीडी विमला और जीडी नीरज का सहयोग रहा।