अयोध्याउत्तर प्रदेश

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना हमारा नैतिक दायित्व – डॉ शिवानी श्रीवास्तव

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेवक एव स्वयंसेविकाओं द्वारा लोगो को किया गया जागरूक

बलराम मौर्य/ बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या धाम l सावधानी से अपने वाहनों को चलाना, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना हमारा नैतिक दायित्व है जिसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में स्वयं सेवक एव स्वयंसेविकाओं द्वारा विस्तृत जानकारी सड़क पर चलने वाले लोगों को दी गई l जिसके क्रम में आज दिनांक 22 मार्च 2025 दिन शनिवार को माॅं तिलेसरा देवी पी जी कॉलेज भसडा़ ,टाण्डा, अम्बेडकर नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना( सात दिवसीय विशेष शिविर )के पांचवें दिन स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम चलाया जिसमें कार्यक्रमाधिकारी डॉ शिवानी श्रीवास्तव एवं कार्यक्रमाधिकारी डॉक्टर अभिषेक कुमार पाण्डेय के निर्देशन वह देखरेख में नारे व स्लोगन एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित संकेतों से बने तकथी व पोस्टर के साथ रैली निकाली गई जिसमें पकड़ी भोजपुर बाजार में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन वह पैदल चलने वाले लोगों को रोक-रोक कर उन्हें बताया गया कि हम जब भी सड़क पर चलें तो अपने बाएं तरफ से ही चले और जब सड़क पार करें तो पार करते समय दोनों तरफ दाएं एवं बायें देखकर ही सड़क को पर करें तथा जेब्रा चिन्ह के बारे में बताया गया । जहां वाहन धीमी किए जाते हैं दो पहिया वाहन वालों को बिना हेलमेट एवं ड्राइवरी लाइसेंस व इंश्योरेंस तथा चार पहिया वाहन वालों को सीट बेल्ट ड्राइवरी लाइसेंस व हेडलाइट के प्रयोग के बारे में एवं बिना नशा के हि वाहन चलाने को बताया गया तथा उससे होने वाले लाभ को भी विस्तार पूर्वक बताया गया स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं में राहुल कुमार ,अनुराग, अमन , प्रीति ,सोनम , आरती, रूबी बर्मा , खुशबू गुप्ता आदि सड़क पर पैदल चलने वाले वालों को रोक कर सड़क सुरक्षा तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ भी दिलाई गई वैदिक सत्र में राहुल,आकाश ,आयुष ,प्रिंस ,शनिदेव ,विवेक कुमार, गुड़िया ,लाजो , शिखा , अंजली वर्मा आदि स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका ने वर्तमान में व्यापक रूप से पहला साइबर क्राइम के बारे में संगीत के माध्यम से तथा भाषण के माध्यम से कर्नाटक के द्वारा होने वाले नुकसान से सावधानी के बारे में बताया क्यों जागरूक किया स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने यह भी बताया कि हमारे नंबर से आने वाले कॉल बिना सोच समझ नहीं उठाना चाहिए क्योंकि अगर हम कॉल उठा लेते हैं तो भूल बस उन्हें कुछ महत्वपूर्ण एवं गोपनीय जानकारी दे देते हैं जिससे वह लोग हमारे बैंक से संबंधित लेनदेन वह अन्य प्रपत्र तथा दस्तावेजों में धोखाधड़ी कर लेते हैं इस तरह के कॉल करने वाले हमें बहला फुसला कर हमसे ओटीपी अथवा कॉल मर्ज एवं गलत गलत सामग्री खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं l हम उनकी गलत निर्देशों में फंसकर गलत कदम उठा लेते हैं आता है इस तरह के अनजाने नंबरों से आने वाले कल से बचना चाहिए ओटीपी आज नहीं बताना चाहिए अगर भूल बस ओटीपी बता देते हैं तो इसकी शिकायत अपने नजदीकी थाने व साइबर क्राइम केंद्र पर रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए अथवा साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर 1930 पर तुरंत कॉल करके या उनकी वेबसाइट पर cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करना चाहिए l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button