अयोध्याउत्तर प्रदेश
66 शिकायतों के सापेक्ष 6 शिकायतों का मौके पर हो सका निस्तारण
अशोक वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, संवाददाता। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुब खड़िया की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। इस दौरान 65 प्रार्थना पत्रों में से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भूमि संबंधी पैमाइश और विवाद के लिए उपजिलाधिकारी ने पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में नायब तहसीलदार बीकापुर दीपंकर व तारुन के रामखेलावन, खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह के अलावा पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव, एसडीओ विद्युत संदीप यादव सहित विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।