पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं को परिवार से मिलवाया
पीएसी बल महाकुंभ मेला में सहयोग, समर्पण के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। दिनांक 25/01/25 को त्रिवेणी मार्ग पर श्रद्धालु रामपाल व लालमती देवी निवासी रामपुर (यूपी) अपने पुत्र उमाशंकर से बिछड गये थे । ड्यूटी में मौजूद 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद जी दल के आरक्षी संजय कुमार द्वारा एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुत्र से मिलवाया तथा बिहार के घोसी प्रखण्ड, जिला जहानाबाद के मणिकांत शर्मा( दिव्यांग) अपने परिवार से बिछड़ गये थे जिन्हे पाखड़ तिराहे ड्यूटी में तैनात 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद जी दल के आरक्षी पवन कुमार यादव ने उनको परिजनों से मिलवाया जिससे वहां पर मौजूद जनमानस द्वारा पीएसी बल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी श्री सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।