पीएसी जवान ने महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की जान बचाई
महाकुंभ नगर २४ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
पीएसी बल महाकुंभ मेला में सहयोग, समर्पण के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। शुक्रवार को वल्लभाचार्य चौराहे पर मान सिंह पटेल जो कर्मा मुरादपुर इरादतगंज प्रयागराज के रहने वाले हैं और तपोवन आश्रम झूसी में दवा वितरण का काम करते हैं और शेखर त्रिपाठी जो मुट्ठीगंज प्रयागराज के रहने वाले हैं और टेंट सिटी में पार्किंग का काम करते हैं दोनों लोग आपस में आमने सामने बाइक से टकरा गए जिससे दोनों लोगों को गंभीर चोट लग गयी। ड्यूटी में मौजूद 42 वीं वाहिनी पीएसी नैनी प्रयागराज सी दल के आरक्षी सुनील कुमार, सचिन कुमार पाल द्वारा उप केंद्रीय चिकित्सालय सेक्टर न. 24 बल्लभाचार्य मार्ग में तत्काल इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर की देखरेख में भर्ती कराया। वहां पर मौजूद जनमानस द्वारा पीएसी बल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी श्री सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति-पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।