उत्तर प्रदेश
पीएसी जवान का सराहनीय कार्य
पीएसी बल महाकुंभ मेला बसंत पंचमी अमृत स्नान में सहयोग, समर्पण, सतर्कता के साथ श्रद्धालुओं की मदद करने में अग्रणी रहा। वुधवार दिनांक 05 फरवरी 2025 महाकुंभ मेला में विजय चौक पर फूलन देवी निवासी राजस्थान परिवार से बिछड़ गई। ड्यूटी पर तैनात 47 वी वाहिनी पीएससी गाजियाबाद जी दल के आरक्षी अतुल शर्मा, हरीश के अथक प्रयास से उन्हें उनके परिवार से मिलवाया। वहां पर मौजूद जनमानस व स्नानार्थियों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी सुजीत पांडेय द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की प्रसंशा करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी जोन डॉ0 राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।