उत्तर प्रदेशगोण्डा

भीषड सड़क हादसे मे दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत

दुर्घटना के बाद सड़क पर तड़पते रहे दोनों युवक, समय से अस्पताल पहुंचते तो बच सकती थी जान

बाइक पर सब्जी लाद कर मंडी जाते समय हुआ हादसा

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोंडा: कोल्ड स्टोर चौराहे के पास सोमवार के सुबह एक बस से बाईक की जोरदार भीङन्त हो गई। जिसमे बाईक पर सवार दो चचेरे भाईयो की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घर पर परिजनो मे कोहराम मच गया। प्राप्त विवरण के अनुसार नवाबगंज के हरिहरपुर गांव के रमना मजरे के रहने वाले दोनो भाई खेत से निकली हरी सब्जी बाईक पर लादकर मंडी ले जा रहें थे। तभी कोल्ड स्टोर चौराहे से थोड़ा आगे एक बस ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घंटो तक सड़क किनारे युवक तड़पते रहे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने युवको को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने आगे रेफर कर दिया। जिसमे इलाज के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे मे मौत का शिकार बने चचेरे भाईयो मे एक का नाम साहिल निषाद और दूसरे का शुभम निषाद है। दो भाईयो मे छोटा साहिल के पिता शिव कुमार बीते 13 वर्षो से जेल मे आजीवन कारावास की सजा काट रहें है। वही शुभम के पिता मुंबई मे प्राईवेट नौकरी करते है। समय से इलाज मिलता तो सम्भवत बच जाती जान हाईवे पर हुए हादसे मे गम्भीर रूप से घायल हो जाने के बाद दोनो किशोर रोड पर पङे दर्द से कराहते रहे। हादसे के घंटो बाद पुलिस के पहुंचने पर दोनो युवको को ई-रिक्शा पर लाद सीएचसी तक पहुंचाया गया। जहाॅ दोनो की स्थिति नाजुक पाए जाने पर चिकितसको द्वारा अयोध्या के मेडीकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डाक्टरो द्वारा दोनो को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनो ने बताया की सुबह सात बजे दोनो भाई मंडी के लिए निकले थे। घर से महज तीन किलोमीटर के दूरी पर यह हादसा पेश आया। सीएचसी के रजिस्टर मे दर्ज विवरण के अनुसार तकरीबन नौ बजे दोनो वहां इलाज के लिए पहुंचाया गया था। तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल युवकों का हाल जाना। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों को ढाढंस बधाया। साथ ही हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button