बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा के नेतृत्व में हिंदू संगठन के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ फूंका पाकिस्तान का पुतला

हरिश्चन्द्र मौर्य /बालजी हिन्दी दैनिक
सोहावल, अयोध्या । सोहावल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा के नेतृत्व में हिंदू संगठन हजारों कार्यकर्ताओं के साथ फूंका पाकिस्तान का पुतला। सोहावल के आर डी इंटर कॉलेज से सैकड़ो लोगों के साथ किया पैदल मार्च व लगाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे। आक्रोशित लोगों ने आतंकियों व उनके शरण दाताओं के खिलाफ की कठोर कार्रवाई की मांग। सुचितागंज नहर पुल पर कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान का पुतला,जला कर किया विरोध। श्री शर्मा ने कहा की हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है की जल्दी ही सरकार इन आतंकियों के खिलाफ करेगी कठोर कार्यवाही। इस अवसर पर राजेश कुमार , प्रभाकर सिंह, अखण्ड प्रताप सिंह ,अरुणाकर पांडे मोनू पांडे द्वारिका प्रसाद पांडे हेमंत मिश्रा शिवपूजन पांडे शुभम पांडे ऋषभ पांडे अमर दुबे गोलू तिवारी, गोविंद मिश्रा शुभम रूद्र नीरज साहू अरविंद साहू संतोष कसौधन सुरेंद्र कोरी भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित।