भदारखुर्द में पंचायत स्तरीय संसाधन केंद्र हस्तांतरण समारोह का हुआ आयोजन
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। पानी संस्थान के तत्वाधान में चलाये जा रहे किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायत स्तरीय संसाधन केंद्र का हस्तांतरण समारोह का आयोजन भदारखुर्द में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान शोभावती देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम में किशोर, किशोरी एवं अभिभावक सहित160 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किशोरियों के द्वारा नृत्य, सरस्वती बंदना, देश भक्ति गीत नाटक अनपढ़ बहू प्रस्तुत कर लोगों को शिक्षा का संदेश व समानता का संदेश दिया| इसके साथ ही कार्यक्रम के उद्देश्य को संस्था के कार्यकर्ता सुरेन्द्र विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया | ग्राम प्रधान शोभावती देवी के द्वारा पानी संस्थान के द्वारा किशोरियों को सशक्त बनाने हेतु विभिन्न प्रकार से सहयोग करने पर सराहनीय कार्य बताया गया| इस संसाधन केंद्र की निरंतरता बनाये रखने के लिए इस समिति का भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। लीडर किशोरी सुप्रिया ने संसाधन केंद्र पर मिलने वाली 17सेवाओं को विस्तार पूर्वक बताई , लीडर किशोरी दीपिका ने अपना अनुभव शेयर किया। कार्यक्रम का समापन सुरेन्द्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जमिल, मालावती ,पूनम, सरोज, अंतिमा मंच का संचालन किशोरी लीडर एकता ने किया आशा , आंगनवाड़ी एवं अभिभावक सहित संसाधन केंद्र प्रबंधन समिति का भरपुर सहयोग रहा है।