पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने की आर्थिक सहायता
सुशील कुमार मौर्य/ बालजी दैनिक
मया बाजार, अयोध्या l उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद अयोध्या के जिला मंत्री कमला प्रसाद यादव की अध्यक्षता में विकासखंड मया बाजार के अनंतराम वर्मा जी की मृत्यु के उपरांत इकट्ठा की गई धनराशि 30900 रुपए उनके आवास देवगढ़ के मजरे धारुपुर में पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा व कमला प्रसाद यादव जिला मंत्री पहुंच कर नम् आंखों से सहायता राशि प्रदान की इस मौके पर ब्लॉक मंत्री श्री राम मौर्य वरिष्ठ कर्मचारी नेता राम सुधार यादव अनिल कुमार पाण्डेय विधिक सलाहकार मंत्री कोषाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर सालिक राम यादव अजय प्रताप चौरसियाअर्जुन कुमार वर्मा नन्हेंलाल राजभर रामबली विश्वकर्मा जय गोविंद यादव आदि भाइयों ने शोक संवेदना व्यक्त किया विकासखंड मया बाजार के कर्मचारी साथियों का सहयोग करने के लिए कमला प्रसाद यादव जिला मंत्री ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया l