पंचकोशीय परिक्रमा स्थल पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के लिए आवाहन किया
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2024/09/a3ce8f4b-9c4c-4926-9ef2-4a40701376fc_prev_ui.png?resize=560%2C445&ssl=1)
महाकुंभ नगर ०५ फरवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
महाकुंभ,जय हंस भगवान- ऋषिकेश से आए जगदीश स्वरूप ब्रह्मचारी ने मंचासीन योगी आदित्यनाथ, सतुआ बाबा,रामभद्राचार्य, आचार्य रामचंद्र दास,मंत्री नंदी एवं अन्य को पंचकोशीय परिक्रमा स्थल पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागृत करते हुए आवाहन किया। महाकुंभ माघ महोत्सव जया एकादशी (दिनांक 08 फरवरी 2025 दिन शनिवार) को पौराणिक हंस तीर्थ क्षेत्र के दर्शन -पूजन एवं परिक्रमा के निमित्त पारंपरिक यात्रा जाएगी देखना यह है कि अतिक्रमणकारियों के चार दिवारी के बाहर से दर्शन पूजन होगा अथवा प्रशासन की दृढ इच्छा शक्ति के माध्यम से मंदिर परिसर में प्रवेश आदि का समुचित प्रबंधन होगा।शास्त्रार्थ एवं तपश्चर्या के लिए प्रसिद्ध महाकुंभ की यह नगरी सिद्ध करेगी कि निकट एवं दूरदराज से आई संस्थाएं, आचार्य गण एवं धर्म की रक्षा के ठेकेदार तीर्थ स्थल में तपश्चर्या करने आते हैं अथवा तीर्थ स्थल को भोगस्थली के रूप में परिणित करने आते हैं ?