पंo दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्र को समर्पित किया जीवन अटल

बरेली । एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। यह विचार उनकी पुण्यतिथि पर दीनदयाल पुरम स्थित पार्क में लोकतंत्र रक्षक सेनानी वीरेंद्र कुमार अटल ने व्यक्त किए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति विचार मंच द्वारा आयोजित गोष्ठी में उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन का अंतिम भाषण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित शीत शिविर में हुआ था। संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय उपाध्याय जी ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते हुए कहा था कि सरकारी सुविधाओं का लाभ हर गरीब को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति का अनावरण उच्च पदस्थ व्यक्तित्व से कराया जाएगा। महामंत्री इंद्रदेव त्रिवेदी ने जोर देते हुए कहा कि भव्य आयोजन के बीच मूर्ति के अनावरण के साथ ही साथ पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई गोष्ठी में डॉ वीरेंद्र कुमार, प्रवीण भारद्वाज, सुरेश बाबूमिश्रा, उमेश गुप्ता, डॉ विमल गुप्ता, आराधना अग्रवाल, अरुण कुमार शुक्ला, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुमंत महेश्वरी, प्रवीण शर्मा, अतुल कपूर, रंजीत कुमार, मदन लाल शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए ।