उत्तर प्रदेशप्रयागराज

दूरदर्शी व साहसी नेता थे पं० जवाहरलाल नेहरू – जे०एन० मिश्रा

प्रयागराज 14.11.2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक

(प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू की 135वीं जयंती मनाई गयी)

नेहरू ग्राम भारती मानिंद विश्वविद्यालय के जमुनीपुर परिसर में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयाेजित कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एमएड के छात्र प्रज्जवल सिंह, प्रथम स्थान पर रहे जबकि बीएएलएलबी के लोकेश पांडे द्वितीय स्थान पर और आराध्या यादव तृतीय स्थान पर रहीं।

छात्र कल्याण परिषद डीएसडब्ल्यू द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व को याद करते हुए संस्थापक कुलाधिपति जे०एन० मिश्र ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू कहा करते थे कि हमारे गांव के बच्चों को गांव में ही ऐसी सुविधा प्राप्त हाे कि वह गांव में पढ़ें और आगे बढ़ें वह हमेशा भारत को विकसित भारत बनाना चाहते थे। वह एक दूरदर्शी और साहसी नेता थे। कुलपति प्रोफेसर रोहित रमेश ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की तत्कालीन परिस्थितियॉ, जब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री बने बहुत अच्छी नहीं थी देश अनेक समस्याओं से जूझ रहा था किंतु नेहरू जी ने लगन पूर्वक उन समस्याओं का समाधान करते हुए देश सेवा की। डॉ हिमांशु टंडन ने पं० नेहरू काे विजनरी व्यक्तित्व बताया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जमुनीपुर परिसर निदेशक डॉ० सव्यसाची ने दिया। समन्यवयन व धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्लू, डॉ० छाया मालवीय ने किया तथा संचालन डॉ० श्रवण मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रो० सीथम्मा, डॉ० साधना त्रिपाठी, डॉ० दिलीप, डॉ० नीलम शर्मा, डॉ० अनीता सिंह, डॉ० माेनिका गुप्ता, डॉ० शक्ति नाथ, डॉ० विक्रम सिंह, डॉ० उत्तम पाठक, डॉ० आदिनाथ रश्मि मौर्य, प्रो विनोद पांडे, डॉ प्रमोद मिश्रा, डॉ पूजा तिवारी, डॉ ममता मिश्रा एस०एस० मिश्रा, डॉ० हिमांशु शेखर सिंह, डॉ० भूप नारायण सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button