व्यापारियों के साथ आमजनों के हितों को ध्यान रखें प्रशासन – पंकज गुप्ता
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/b01bf7f8-48ac-453a-a052-a52f508f3d38.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की हुई एक आवश्यक बैठक
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक की गई जिस पर निम्न बिंदु पर विशेष चर्चा किया गया दर्शनार्थियों के साथ- साथ स्थानीय नागरिकों की हित को भी ध्यान में रखा जाए जिला प्रशासन से इस पर स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया l 1-स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों को हो रही दैनिक कृतियों में भारी दिक्कत को देखते हुए उनके आधार कार्ड व व्यापारी कार्ड को पास माना जाए l 2- जरूरी आवश्यक रोजमर्रा की चीजों का आवागमन मेला क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से बिना कोई रोक-टोक के सुनिश्चित कराई जाए दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति न होने से किल्लत का सामना करना पड़ सकता है l 4 स्थानीय व्यापारियों को एक पटरी से दूसरी पटरी जाने के लिए और अवरुद्ध न किया जाए जिनसे उनका व्यापार में कोई भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो सके l 3- अस्पताल मेडिकल बैंकिंग एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए मेंन रोड पर अलग ग्रीन बेल्ट पटरी रास्ता बनाया जाए l इस प्रकार की आवश्यक मांगों को लेते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता जी वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद श्रीवास्तव अचल गुप्ता राधेश्याम गुप्ता जी प्रेम सागर मिश्रा अश्वनी गुप्ता आनंद कसौधन विनोद पाठक अनिल मौर्य श्याम सुंदर कसेरा विकास गुप्ता शोभाराम यादव आदि सम्मानित अयोध्या के वरिष्ठ व्यापारिक गढ़ बैठक में मौजूद रहे l