पेंशन अदालत 2024’’ का आयोजन मंडल कार्यालय के सभागार में किया गया
बरेली। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक मोशमीम की अध्यक्षता में पूर्वाेत्तर रेलवे, इज्जतनगर मण्डल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों/आश्रितों की पेंशनीय लाभ सम्बंधी शिकायतों के निपटारे के लिए ’’पेंशन अदालत 2024’’ का आयोजन मंडल कार्यालय के सभागार में किया गया।
पेंशन अदालत में मंडल के कुल 44 पेंशन संबंधी परिवाद पंजीकृत हुए जिसमें पेंशनरों/आश्रितों को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई का अवसर प्रदान कर सभी परिवादों का तत्काल निपटारा किया गया तथा पेंशनरों के बकाये का भुगतान सम्बंधी कार्यवाही की गई। जिसमें दो परिवादी को अपर मंडल रेल प्रबंधक मो0 शमीम ने पी. पी. ओ. प्रदान किया। ‘‘पेंशन अदालत 2024‘‘ का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री संदीप सिंह ने किया।
पेंशन अदालत की अध्यक्षता करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक मो0 शमीम ने पेंशन अदालत आयोज़न के महत्व एवं उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बताया कि रेल प्रशासन अपने सम्मानित पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कटिबद्ध है। उन्होने मंडल के कार्मिक एवं लेखा विभाग द्वारा पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा पेंशनर एसोसिएशन के सकारात्मक योगदान को भी सराहा।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पेंशनरों एवं आश्रितों को अपने पेंशन संबंधी परिवादों के निस्तारण हेेतु वर्ष में एक बार होने वाले पेंशन अदालत की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नही है अपितु कभी भी किसी समय इन्हें प्रस्तुत किया जा सकता है। जिसे तत्काल निस्तारित किया जायेगा। अपने परिवादों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बाहर पंजाब नेशनल बैंक के कार्यालय के पास स्थित ग्रिवांस सेल के माध्यम से भी प्रस्तुत किया जा सकता है। परिवादों के अल्प समय में निस्तारण हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज, प्रार्थना पत्र के साथ अवश्य संलग्न किया जाये। इस अवसर पर श्री सिंह द्वारा कार्मिक एवं लेखा विभाग के सम्मिलित प्रयासों के फलस्वरुप एन. पी. एस. समापक भुगतान के अंतर्गत मृतक आश्रितों को कर्मचारी अंशदान के भुगतान, पेंशन सस्पेन्स के अंतर्गत रोकी गई राशि के भुगतान एवं एन. पी. एस. से ओ. पी. एस. के अंतर्गत स्थानांतरित कर्मचारियों के केसों के निपटान के अंतर्गत उपलब्धियों को भी फोरम के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन हर समय रेल कर्मचारियों एवं सम्मानित पेंशनर्स/आश्रितों के हित में सदैव तत्पर है। अभी हाल ही में यूनियन बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के साथ एम. ओ. यू. पर हस्ताक्षर हुए है जो कि रेल कर्मियों के लिए भविष्य में बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर सहायक मंडल वित्त प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सहित अधिकारी, मान्यता प्राप्त ओ. बी. सी., एस. सी./एस. टी., पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं रेल कर्मी उपस्थित थे।