बढ़ती सर्दी घने कोहरे और अलाव की कमी से लोग परेशान
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जनवरी माह में दिन प्रतिदिन बढ़ती सर्दी से जनमानस को प्रभावित कर दिया है मंगलवार को सारा दिन तेज हवा शीत लहर की वजह से शहर के लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं शीत लहर से गोंडा नगर पालिका की ओर से केवल कुछ स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की गई है वह भी खाना पूर्ति के लिए जबकि अधिकांश इलाके में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है इसका परिणाम यह है कि लोगों कागज और कूड़ा जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं मंगलवार सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा जिससे टेंपरेचर बहुत कम हो गई सूर्य के दर्शन पूरे दिन के दौरान नहीं हो पाए जिससे ठंड और भी बढ़ गई लोग ठिठुरते हुए घरों से बाहर निकलने को मजबूर हुए और पूरे दिन आग के पास बैठे ही समय बिताए वहीं कई लोग इस कड़क ठंड में दिक्कतों का सामना करते हुए अपने दैनिक कार्यों को निपटने में लगे रहे कोहरे के कारण पूरे दिन आवागमन में समस्या आई शाम होते-होते कोहरा इतना घना हो गया कि पास से गुजरने वाले वहां भी एक दूसरे से बचते नजर आए वही गोंडा रेलवे स्टेशन पर दूर-दूर से आए हुए यात्री ठंड से ठिठुर रहे हैं कोई अलाव की व्यवस्था नहीं है सूत्रों के अनुसार खाना पूर्ति के लिए लकड़ी तो गिराई जाती है लेकिन का बंदर बाट हो जाता है